
दमोह पहुंचे पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस पीठ पर वो बैठे हैं वहां उनकी प्रतिष्ठा और उनके अनुयाई बहुत है। मुझे लगता है कि यह उनका काम ही है और मैं एक सनातन का पैदा हुआ सनातनी हूं, तो मैं यही कहूंगा कि बागेश्वर धाम की यात्रा सफल हो। सत्य सनातन धर्म की जय। हिंदू राष्ट्र बनने की उठ रही मांग पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि हमारे संत यह बात कहते हैं तो किसी को उस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए और हर हिंदू को गर्भ होना चाहिए।रविवार को पंचायत मंत्री लोधी दमोह प्रवास पर थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की अधिकारियों से बातचीत की और पंचायती राज को लेकर काफी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चार माह पहले उन्होंने प्रत्येक पंचायत के सभी काम रोक दिए थे। सरपंचों ने बिना नाराजगी जताए उसमें सहभागिता निभाई और संयम बना कर रखा। इस रोक से मध्य प्रदेश में 2 लाख 48000 रुके हुए काम पूरे हुए हैं। अभी 20 दिन पहले मैंने खेत सड़क, खेत तालाब और ग्रोवर रोड के काम खोले हैं। अब ब्लॉक बार मॉनिटरिंग होगी। जो ब्लॉक अच्छा काम करेगा उसे 3 करोड रुपए दिए जाएंगे और जो ब्लॉक ठीक काम नहीं करेगा उसे भी राशि दी जाएगी लेकिन केवल एक करोड़। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि पैसे का सदुपयोग हो। दूसरा फैसला यह है कि मध्य प्रदेश में 1250 नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे, जिनकी डिजाइन बदली गई है। अब ऐसे भवन बनेंगे कि उस भवन के ऊपर दो मंजिला भवन और बन सकेगा। फैसला मुख्यमंत्री को लेना है वह भी विदेश में है उनके लौटकर आने के बाद यह काम भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर इन कामों का भूमि पूजन हो और अगली 25 दिसंबर को इन पंचायत भवनों में पहली ग्राम सभा हो। ढाई साल बाद पंचायत चुनाव है इसलिए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रदेश के प्रत्येक पंचायत में खुद का भवन हो।