
सागर की छानबीला पुलिस ने आज मौजा रुरावन में दबिश देकर गांजे की खेती पकड़ी है। कार्रवाई में खेत से 92 गांजे के हरे पौधे जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुरावन में एक व्यक्ति अपने खेत में गांजे की खेती कर रहा है। बड़ी मात्रा में गांजा लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। आरोपी नारान लोधी निवासी ग्राम मौजा रुरावन के खेत में 92 गांजे के पौधे लगे मिले। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजे के 92 हरे पौधे कीमती अनुमानित 3.37 लाख रुपए जब्त किए।
पुलिस गांजा जब्त कर थाने लाई। खेत मालिक नारान लोधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
कार्रवाई टीम में थाना छानबीला प्रभारी सेल्वाराज पिल्लै, रामलाल, रामकृपाल, राजदीप, अविनाश, ब्रजेश, विशाल, आनंद आदि शामिल रहे।