
दमोह शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बिलवारी मोहल्ला क्षेत्र में एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने रविवार रात शटर तोड़कर चोरी की है। दुकानदार राजकुमार साहू ने बताया कि उनकी साहू किराना के नाम से संचालित दुकान में रविवार रात करीब 11:00 बजे अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर उनके कैश काउंटर में रखे ₹7000 नकद और एक आलू की बोरी चोरी की है। सुबह जब दुकान पहुंचने पर उन्होंने देखा तो उनका शटर टूटा हुआ था और कैश और कुछ सामान चोरी हो गया था। कोतवाली आनंद राज भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शटर तोड़ा गया है। चोरी होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। फिर भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके और उन्हें पड़कर कार्रवाई की जा सके। टीआई ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से इस क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रपोजल भेजा गया है जो जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा और यहां पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे, जिससे सही ढंग से निगरानी हो सकेगी।