
मैहर में एक कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी पन्ना के रहने वाले हैं। आपस में 3 चचेरे भाई थे और एक भतीजा था। घटना मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे की है। पुलिस ने शवों को पीएम हाउस में रखवा दिया है। एक शख्स की शिनाख्त हुई है।
पुलिस के मुताबिक कटनी तरफ से आ रही कार क्रमांक MP35CA 5631 घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद सड़क से उतर 10 फीट नीचे गड्ढे में गिरकर पलट गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार का कांच तोड़कर निकाले शव
राहगीरों की सूचना पर सुबह मैहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। कार का कांच तोड़ शवों को बाहर निकाला गया। यहां से पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया है। मरने वालों में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, अरविंद सिंह निवासी सिमरी देवेंद्र नगर पन्ना आपस में चचेरे भाई थे। वहीं, शिवराज सिंह उनका भतीजा था। पुलिस ने परिजन को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर देवेंद्रनगर लौट रहे थे।