
रीवा में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक ने ना केवल कार को टक्कर मारी बल्कि कार को 100 मीटर दूर घसीट ले गया। बताया गया कि कार में रज्जन कुमार वर्मा उर्फ रिंकू का परिवार सवार था। जो रिटायर्ड फौजी हैं। परिवार सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। बताया गया कि हादसे के समय कार में रिटायर्ड फौजी के परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त सवार थे। ट्रक सतना की तरफ से आ रहा था। जबकि कार रेलवे स्टेशन से लौट रही थी।
ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया
रज्जन कुमार वर्मा ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन से सिरमौर चौराहे की तरफ से आ रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी। टक्कर जोरदार थी, जिसके बाद ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया बल्कि कार को कुछ दूर तक घसीटते हुए आगे ले गया। इस सड़क दुर्घटना में बाल-बाल मेरी जान बच पाई है। जिस तरह से ट्रक ने हमें घसीटा है। सड़क दुर्घटना में हमारी जान भी जा सकती थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
उधर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नो एंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार में चलते हैं ट्रक
आरोप है कि रात में नो एंट्री खुलने के बाद शहर से होकर गुजरने वाले ट्रक काफी तेज रफ्तार में चलते हैं। जबकि प्रशासन और पुलिस की तरफ से यह गाइडलाइन है कि नो एंट्री खुलने के बाद शहर के बीच से निकलने वाले ट्रक अपनी गति पर विशेष ध्यान दें। शहर से निकलने के दौरान स्पीड कम रखें। लेकिन ट्रक चालक इसका ध्यान नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।