
राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 7 राज्यों के बीच इंटर स्कूल बैंड टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को हुई। सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में बालक वर्ग की वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में 240 बच्चे प्रदर्शन करेंगे। विजेता टीम अगले साल 24-25 जनवरी को नई दिल्ली में प्रदर्शन करेगी।
प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के 6 राज्य- मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र्र, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव, दादर नगर हवेली की राज्य विजेता टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमें पाइप बैंड और ब्रास बैंड विधा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत माता की जय’… के साथ प्रस्तुति शुरू
बैंड में शामिल बच्चों ने ‘भारत माता की जय’… के साथ अपनी प्रस्तुति शुरू की। वहीं, देशभक्ति गीतों की धुन पर प्रस्तुतियां दीं।
प्रस्तुतियों पर तालियों से गूंज उठा ग्राउंड
देशभर से आए बच्चों की प्रस्तुतियों से पूरा ग्राउंड तालियों से गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने प्रदर्शन को सराहा।
स्कूल शिक्षा मंत्री-खेल मंत्री आएंगे
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर में बालक वर्ग की वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के शुभांरभ मौके पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह आने वाले थे, लेकिन वे किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। दोपहर 3 बजे बाद समापन कार्यक्रम में खेल मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे।


