
दमोह। सर्द मौसम में बीच सड़क पर शराब पीने का शौक हटा के शराबियों में सर चढ़कर बोल रहा है। सड़क पर खुलेआम ओपन बार बनाकर शराब पीते हुए लोग हटा नगर में आसानी से देखे जा सकते हैं। नगर के हसन मेडिकल के सामने एक शराबी की बीच सड़क पर शराब के पैग बनाने की तस्वीरें उभकर सामने आई है। बीच सड़क पर शराबी का ड्रामा देखकर लोग सन्न रह गए। कुछ देर के लिए राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग तमाशबीन बने रहे। तस्वीरे सामने आते ही हटा पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का खोफ खत्म हो गया है। बेखौफ बदमाश सड़क पर जाम छलकता देखे जा रहे हैं। यह तस्वीरें हटा पुलिस थाने से महज 50 कदम की दूरी की है। जहाँ शराबी बीच सड़क पर शराब के पैग बनाकर उत्पात मचाता रहा। आपको बता दे कि इन दिनों हटा पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली इन दिनों सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है। नगर के अधिकांश इलाको और गलियों में शराब जमकर बेची जा रही है। शराब की तस्करी दिन व दिन बढ़ती जा रही है। लोगो को शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है। सड़क पर शराबियो की आतंक की तस्वीरो से मतलब साफ है कि इन बदमाशों का शराब तस्करों को न तो पुलिस का खोफ है। न ही आम जनमानस को होनी बाली तकलीफों से कोई सरोकार। अब देखना हो गया कब तक सोती हुई पुलिस की नींद टूटती है। और इन शराब तस्करों और शराबियो पर कब तक कार्यवाही होती है..?