
सागर के ग्राम खामखेड़ा में बुधवार को भगवान श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाएं पहुंचीं। भगवान के गांव में आगमन पर स्वागत में पूरा गांव सड़क पर आ गया। नेशनल हाईवे-44 पर स्थित चौपड़ा हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान की प्रतिमाएं घोड़ा बग्गी पर रखीं। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर आगे युवा झूमते हुए चले। आतिशबाजी और जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा गांव गूंजता रहा।
इस दौरान करीब 3 किमी लंबी शोभायात्रा गांव में पहुंची। जहां शोभायात्रा का हर घर में स्वागत किया गया। फूलों की बारिश की गई। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए खामखेड़ा समेत आसपास के गांव घोसीपट्टी, बिजौरा, चौपड़ा, रामनगर समेत अन्य स्थानों के लोग पहुंचे। इस दौरान यहां का माहौल राममय रहा।
जयपुर से भगवान की प्रतिमाएं लाई गईं
दरअसल, ग्राम खामखेड़ा में श्री राम जानकी रमण मंदिर में विराजमान राम दरबार की एक प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके बाद पूरे गांव ने एकमत होकर भगवान की नई प्रतिमाओं की स्थापना करने का निर्णय लिया। गांव के लोग भगवान की प्रतिमाएं लेने जयपुर पहुंचे। जहां से भगवान की प्रतिमाएं लेकर बुधवार को गांव लौटे। यहां भगवान का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े, डीजे और आतिशबाजी कर शोभायात्रा निकाली गई। पूरा गांव जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा। अब प्रतिमाओं की स्थापना के लिए गांव में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।