
जल संसाधन विभाग दमोह के ईई शुभम अग्रवाल ने कहा कि व्यारमा नदी में बने स्टॉप डेम के क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिली है। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से जानकारी लेकर डेम की मरम्मत कराने के निर्देश दिए जाएंगे।
दमोह-कटनी रेल मार्ग पर घटेरा स्टेशन के समीप व्यारमा नदी पर बने स्टॉप डेम को रेलवे ठेकेदार ने जून महीने में तोड़ दिया था। छह महीने बीत जाने के बाद भी उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया, जिससे नदी का पानी व्यर्थ बह गया। इससे गर्मी के दिनों में यात्री और कर्मचारी दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, कटनी-बीना रेल सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा के पास व्यारमा नदी में तीसरे पुल के पाये का निर्माण करते समय स्टॉप डेम क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। करीब छह महीने बीत जाने के बावजूद रेलवे ठेकेदार और रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग ने अब तक डेम की मरम्मत नहीं कराई है। इसकी जानकारी दमोह जल संसाधन विभाग को होने के बावजूद कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा।
इसलिए किया था डेम को क्षतिग्रस्त
जून महीने में घटेरा स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर तीसरी रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा था। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग और ठेकेदार जल्दबाजी में थे। इस दौरान व्यारमा नदी में तीसरे रेलवे पुल के पाये पर ओपन वेब गटर रखे जाने का कार्य हो रहा था। ठेकेदार को डर था कि नदी में जल स्तर बढ़ने से कार्य अधूरा रह जाएगा। इस वजह से रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग की सहमति से ठेकेदार ने व्यारमा नदी के जटेरा बाबा मंदिर के आसपास कुंड में भरे पानी को बहाने के लिए स्टॉप डेम को क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि पानी का भराव न रहे और निर्माण कार्य पूरा हो सके।
यात्रियों और कर्मचारियों को पेयजल सप्लाई होती है
जानकारी के अनुसार, घटेरा रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों और स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को व्यारमा नदी से कई वर्षों से पेयजल सप्लाई की जा रही है। रेलवे विभाग ने अप और डाउन रेलवे पुल निर्माण के दौरान ही स्टॉप डेम का निर्माण कराया था, ताकि नदी में सालभर पानी का भराव बना रहे और पेयजल सप्लाई में कोई समस्या न हो। लेकिन, जल्दबाजी में ठेकेदार और अधिकारियों ने मजबूत स्टॉप डेम को तोड़ दिया और अब मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
मरम्मत कराने के निर्देश देंगे
जल संसाधन विभाग दमोह के ईई शुभम अग्रवाल ने कहा कि व्यारमा नदी में बने स्टॉप डेम के क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से जानकारी लेकर स्टॉप डेम की मरम्मत कराने के निर्देश दिए जाएंगे।