
खुरई के बंदरावठा गांव में शुक्रवार को सिंचाई के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मर्चरी में रखवाया गया है और आज शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गांव के पहलवान रजक के खेत में कर रहा था सिंचाई।
जानकारी के अनुसार अजय पिता नेतराम अहिरवार (18) निवासी बंदरावठा, थाना पठारी, जिला विदिशा, गांव के पहलवान रजक के खेत में सिंचाई का काम कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल उसे खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित किया गया।
सिंचाई करते समय बिजली का करंट लगने से हुई मौत
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना खुरई पुलिस को दी है। खेत मालिक के परिजन संजय रजक ने बताया कि अजय खेत में सिंचाई के दौरान बिजली के संपर्क में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।