
पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या से सड़क पर बाघों का आना जाना आम बात हो गई है।आए दिन पन्ना अमानगंज व पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में बाघ राहगीरों को दिख जाते हैं। कुछ इसी प्रकार का नजारा शुक्रवार की शाम देखने को देखने मिला। पन्ना अमानगंज मार्ग के रमपुरा बैरियर के पास एक बाघ सड़क पार करते नजर आया। राहगीरों ने वीडियो बनाया और शोसल मीडिया में शेयर कर दिया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2008-09 बाघों की संख्या शून्य थी। यहां पीटीआर प्रबंधन ने जन सहयोग से बाघ पुनर्स्थापना के तहत पीटीआर को बाघों को फिर से बसाने का प्रोजेक्ट शुरू किया। धीरे- धीरे एक के बाद एक बाघों की संख्या इजाफा होता गया। वर्तमान में यहां 90 से भी अधिक छोटे बड़े बाघ हैं।
यही बजह है कि बाघ कई बार सड़क किनारे या सड़क पार करते राहगीरों व वाहन चालकों को दिखाई देते हैं। बिना सफारी ही लोगों बाघों को दीदार हो जाते हैं।