
सागर की नरयावली थाना पुलिस ने लग्जरी कार थार से अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार सागर से नरयावली की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले रंग की थार गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। नरयावली स्थित वन नाका के पास टीम पहुंची और चेकिंग लगाई। तभी सागर की ओर से थार गाड़ी आते हुए नजर आई। गाड़ी देख पुलिस ने उसे रोका।
कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गाड़ी चालक ने अपना नाम अमित अंसारी और वाहन में बैठे युवक ने दीपेश लोधी नाम होना बताया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो डिग्गी में से आठ पेटी देशी मशाला (लाल) शराब जब्त हुई।
मामले में पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी दीपेश पिता सुनील लोधी उम्र 25 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया, अमित पिता रमेश अंसारी उम्र 36 साल निवासी 14 मुहाल सदर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में पुलिस ने शराब के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई टीम में नरयावली थाना प्रभारी कपिल कुमार लाक्षाकार, प्रआर जितेन्द्र दुबे, भरत सींग, आरक्षक दिलीप गुर्जर, लखन मकवाना आदि शामिल थे।