
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र से 30 क्विंटल मसूर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब पीने के आदी हैं। उन्होंने शराब पीने के लिए मसूर और ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी की थी। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, अकित जैन निवासी सानौधा ने 25 नवंबर को थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 24 नवंबर की रात उनके ट्रैक्टर-ट्राली में 30 क्विंटल मसूर लोड कराई थी। ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। देर रात चोर मसूर से भरा ट्रैक्टर-ट्राली कीमती साढ़े सात लाख रुपए लेकर भागे हैं। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई। वारदात स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ढाबा, पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
CCTV में संदिग्ध नजर आए थे
इसी दौरान गढ़ाकोटा के ग्राम रौन के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटी हुई मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मसूर और ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया। जांच के दौरान नयाखेड़ा आबचंद के पास इंडियन ढाबा के सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर-ट्राली ले जाते हुए संदिग्ध नजर आए। लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं थे।
जिस पर पुलिस ने धुंधले फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। तभी टक्कल उर्फ सरताज अली पिता मुख्तार अली (32) साल निवासी सानौधा की पहचान हुई, जिसे सानौधा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। साथ ही अपने साथी का नाम बताया। नाम सामने आते ही पुलिस ने आरोपी अभिषेक पिता प्रकाश अहिरवार (22) साल निवासी सानौधा को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में वारदात करना स्वीकार की है।
नशे की हालत में चोरी किया था ट्रैक्टर-ट्राली
एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं। उन्होंने शराब पीने के लिए चोरी की वारदात करने का प्लान बनाया। पहले वे मसूर की बोरी चोरी करने वाले थे। लेकिन नशे में होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद वे मसूर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गए। रास्ते में उन्होंने ढाबे और शराब दुकान पर शराब लेने की कोशिश की। लेकिन नहीं मिली, जिसके बाद रौन में ट्रैक्टर पलटा कर भाग गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने टक्कल उर्फ सरताज अली आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, आगजनी और जान से मारने की धमकी देने के अपराध पूर्व से दर्ज हैं। मामले में आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई टीम में सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर, एसआई बालाराम छारी, एएसआई जय सिंह ठाकुर, उमेश तिवारी, प्रवीण जाट, जगदीश सिंह, प्रदीप नामदेव समेत अन्य शामिल रहे।