
बीना के गांधी वार्ड स्थित सिंधी कॉलोनी में शनिवार को हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की ओर से हरे माधव प्राकट्य दिवस के मौके पर भक्तों ने शोभायात्रा निकाली।
हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के तत्वावधान में सिंधी समाज के लोगों ने सिंधी कॉलोनी से विशाल शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल भक्त भगवान के भजनों जमकर थिरकते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा भी की जा रही थी। कॉलोनी से नगर प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। जिसका हरे माधव दरबार में समापन हुआ। शनिवार की शाम 6 बजे गांधी वार्ड स्थित सिंधी कॉलोनी में हरे माधव सत्संग घर में हरे माधव का सत्संग होगा।