
हाई कोर्ट ने सागर के ठाकुर उदयभान सिंह मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलहरा के 10वीं एवं 12वीं के 410 विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके जाने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों ने परीक्षा दी है, वो रिजल्ट के हकदार हैं।
स्कूल की मान्यता समाप्त होने का खामियाजा छात्रों को नहीं भुगतने दिया जा सकता। जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने तत्काल रिजल्ट घोषित करने के आदेश जारी करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को 7 दिन के भीतर यह कार्रवाई करने कहा है। कोर्ट ने माशिमं को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यार्थी को 5 हजार रुपए की राशि का भुगतान करे।
सागर स्थित स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रूप किशोर दुबे की ओर से अधिवक्ता दीपक सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। बाद में स्कूल की जांच हुई और स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई। माशिमं ने कहा मान्यता समाप्त होने के कारण परिणाम रोका गया।