
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में ऑटो ड्राइवर के गहने और नकद रुपए चोरी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लहसुन ले जाने के लिए ऑटो ड्राइवर को भाड़े पर बुलाया था। लेकिन लहसुन नहीं ले गए और उसे गुड़ा कटिंग पर लेकर पहुंचे। जहां से वे ऑटो में रखे नकद रुपए और चांदी की चेन व सोने की ताबीज लेकर भाग गए। मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी धरम पिता दयाराम पटेल निवासी मझगुवां ने बताया कि मैं ऑटो चलाता हूं। अंकित राजपूत नाम के युवक का फोन मेरे पास आया। उसने बोला कि तुम अपना ऑटो लेकर बहेरिया आ जाओ। भाड़े पर लहसुन लेकर यही पास में चलना है। मैं अपने पास में रहने वाले धर्मेंद्र लडिया को साथ लेकर करीब 2.30 बजे बहेरिया पहुंच गया। घर से मैं अपने साथ 25 हजार रुपए नकद, दो चांदी की चेन, एक सोने का ताबीज पॉलीथिन में रखे था जो ऑटो के आगे स्टेरिंग के पास रखी थी। इसी दौरान अंकित का दोबारा फोन आया और बोला कि मैं मकरोनिया में एसबीआई बैंक के बाहर खड़ा हूं। मैं वहां पहुंचा तो अंकित मिला। उसके साथ एक अन्य लड़का था। दोनों ऑटो में बैठे और बहेरिया चौराहे होते हुए गुड़ा कटिंग के पास दाल मील के बाजू से कच्चे रास्ते पर ले गए।
500 रुपए भाड़े के दिए और चले गए
कच्चे रास्ते में खदान के पास उसने फोन लगाया। उसने किसी से बात की। जिसके बाद कहने लगा कि लहसुन ले जाने का मना कर दिया है। आप अपना भाड़ा ले लो। तभी वहां पर उसके दो अन्य दोस्त पहुंच गए। उन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इसी दौरान उनका एक साथी ऑटो में जाकर बैठ गया। मैं अंकित से भाड़े के पैसों को लेकर बात कर रहा था। कुछ देर बाद अंकित ने मुझे 500 रुपए भाड़े के दिए। फिर वह लोग बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए।
घर और रिश्तेदारों में तलाशा, नहीं मिला आरोपी
मैं ऑटो के पास पहुंचा और देखा तो पॉलीथिन गायब थी। आसपास तलाश किया। लेकिन नहीं मिली। पॉलीथिन में 25 हजार रुपए नकद, दो चांदी के चेन और एक सोने की ताबीज रखी थी। घटनाक्रम के बाद अंकित के साथी छोटू पटेल निवासी छेवला को तलाश किया। उनके घर छेवला गया। रिश्तेदारों में तलाशा। लेकिन नहीं मिला। परेशान होकर थाने शिकायत करने आया हूं। शिकायत पर पुलिस ने अंकित राजपूत, छोटू पटेल समेत अन्य दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।