
जबलपुर में रविवार सुबह सड़क पर खून से सनी लाश देखी गई, जिसका सिर सुअर नोच रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसका सिर पूरी तरह छत-विछत हो चुका था। पास ही पड़े मोबाइल से केसरी लाल सेन के रूप में शिनाख्त हुई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
बता दें सीएसपी एचआर पांडे के साथ पुलिस स्टाफ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा हैं। बता दें मृतक मजदूरी किया करता था।
3 महीने पहले पत्नी के साथ शिफ्ट किया
जानकारी के मुताबिक केसरी लाल सेन तीन माह पहले ही अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने के लिए चंदन नगर कॉलोनी आए थे। रोज की तरह शनिवार की सुबह वह मजदूरी करने के लिए निकले और फिर जब लौट कर नहीं आए तो उसे तलाश किया गया।
स्थानीय निवासी रोहित ने बताया कि बीच सड़क पर खून से सनी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के आसपास खून से सने पत्थर भी मिले है। संभवत हत्यारों से विवाद के बाद केसरी के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सप्ताह भर की मजदूरी भी उसके पति को शनिवार को मिलती है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पैसे के लिए ही अज्ञात हत्यारों ने उसकी हत्या की होगी, मृतक के पास से सिर्फ उसका मोबाइल मिला है।
सिर नोच खाए थे सूअर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दौरान उन्होंने शव को देखा था, उस समय सूअर उसका सिर नोच रहे थे। सिर पूरी तरह छत-विछत हो चुका था। सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पत्नी की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।