
खुरई-बीना रोड स्थित निर्तला के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के दौरान बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सागर के बीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे में सचिन जैन और महेश केवट घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार सचिन पिता सुरेंद्र कुमार जैन (28), निवासी आवास कॉलोनी खुरई और महेश पिता सुरेश केवट (30), निवासी खेरा नाका रेलवे फाटक, खुरई से बीना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, ओवरटेक करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सागर के बीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी एसएस ठाकुर ने बताया कि यह दुर्घटना अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। मामले की जांच जारी है और वाहन का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।