
जबलपुर के बगदरी फॉल पर 50 फीट गहरी खाई में शनिवार देर शाम एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान शिवम पॉल(18) निवासी तेंदूखेड़ा जिला दमोह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक 16 नवंबर को अचानक ही घर से लापता हो गया था। परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने बगदरी फॉल में 50 फीट गहरी खाई से मृतक का शव बरामद किया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस जांच की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा करा पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक शिवम बीए फस्ट ईयर का छात्र था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
चरवाहे ने शव देख पुलिस को जानकारी दी
शनिवार शाम बगदरी फॉल के पास चरवाहा रवि शंकर बकरियां चराने पहुंचा था। उस दौरान उसकी नजर फाॅल के पास पड़े शव पर गई। चरवाहे की जानकारी के बाद पाटन थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। शव पूरी तरह से डी-कंपोज हो चुका था। मृतक की पैंट की जेब से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने युवक के मोबाइल और सिम के आधार पर उसकी जानकारी जुटाई और परिवार को जानकारी दी।
शहपुरा में मिली लोकेशन-फिर मोबाइल बंद हो गया
18 वर्षीय शिवम पाॅल 16 तारीख को काॅलेज से आने के बाद खाना खाया और फिर मोबाइल लेकर पैदल ही घर से निकल गया। जब शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो पिता गोपाल पाॅल ने तेंदूखेड़ा थाने जाकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने शिवम की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कि तो 18 नवंबर को लोकेशन शहपुरा के पास मिली। फिर वहीं मोबाइल बंद हुआ था। पिता गोपाल ने बताया कि वह कभी भी घर से बिना बताए नहीं निकलता था। जिस दिन घर से गायब हुआ उस दिन भी कोई उसे साथ में लेकर गया होगा। मृतक के पिता ने बताया कि आज तक कभी भी वह गांव से बाहर नहीं गया था। पुलिस की सूचना पर शनिवार देर रात शिवम के परिजन पाटन पहुंचे और उसकी शिनाख्त की।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
छात्र का जिस जगह शव मिला है, वह दुर्गम इलाका है। बहुत कम लोग ही वहां पर जाते है। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि किसी के साथ शिवम 16 तारीख को घर से निकला और दो दिन तक घूमता भी रहा। 18 तारीख को शहपुरा में उसका मोबाइल बंद हुआ, जो कि दोबारा चालू नहीं हुआ।
लिहाजा, किसी ने उसकी हत्या की है। मृतक के पिता ने बताया कि पढ़ाई-लिखाई में होशियार उनका बेटा कभी भी तेंदूखेड़ा से बिना बताए नहीं गया तो आखिर उस दिन कैसे चला गया। गोपाल का कहना है कि बगदरी फॉल वो आज तक कभी नहीं गए, और ना ही कभी अपने बेटे के मुंह से इस स्थान का नाम सुना। तो फिर शिवम के यहां आने का सवाल ही नहीं उठता। गोपाल ने अपने बेटे की मौत को लेकर पुलिस से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
मोबाइल खोलेगा मौत का राज
शनिवार शाम मिली शिवम की लाश पूरी तरह डिकंपोज हो चुकी थी। परिजनों ने मोबाइल और उसके बाल से पहचान की है। पाटन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पाटन थाने में पदस्थ एसआई जितेंद्र दुबे ने बताया कि, जिस जगह पर शिवम का शव मिला था, वह बहुत ही गहरा था। आसानी से वहां तक पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में उसका वहां तक अकेला जाना मुमकिन नहीं है।
एसआई ने बताया कि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय ऊंचाई से गिर जाने से उसकी मौत हो गई हो। रविवार को शिवम का पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस दोस्तों से कर रही पूछताछ
पाटन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई के मुताबिक तेंदूखेड़ा में जिस जगह शिवम का घर है, वहां लगे आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। इसके अलावा 18 तारीख को शहपुरा के जिस स्थान पर अंतिम बार उसके मोबाइल की लोकेशन मिली थी, वहां पर भी पुलिस टीम जाकर जांच कर रही है। शहपुरा के पास के कैमरे में भी देखा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह पता लग सकेगा कि शिवम की मौत की वजह क्या है।