
दमोह के इमलाई गांव में रहने वाली एक महिला की शहर के मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत सोमवार सुबह करीब 4 बजे हो गई। परिवार के लोगों ने ठीक से इलाज ना करने का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है।
पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मिशन अस्पताल पहुंची और अस्पताल के स्टाफ से मामले की जानकारी ली। अब महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजन बोले- नर्स स्टाफ ने किया इलाज, कोई डॉक्टर नहीं था
मृत महिला के बेटे नीलेश ने बताया कि एक दिन पहले रविवार को मां का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। जिन्हें हम मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। ब्लड रिपोर्ट में इंफेक्शन बताया था। नर्स स्टाफ ने पूरा इलाज किया और सुबह करीब 4 बजे खबर मिली की मां का देहांत हो गया।
अस्पताल की लापरवाही के कारण मेरी मां की मौत हुई है। मैं चाहता हूं कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और की मां की मौत इस तरह ना हो।
पुलिस कर रही जांच
एएसआई राकेश पाठक ने बताया कि इमलाई निवासी ज्योति पति दीपचंद रजक (38) की मौत हुई है। परिजनों ने लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला का पोस्टमॉर्टम भी कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन बोला- नहीं बरती गई लापरवाही
मिशन अस्पताल के मैनेजमेंट प्रभारी मोईन जोसफ ने बताया कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है। महिला को हार्ट अटैक आया था। जिनका बेहतर ढंग से इलाज किया गया था। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सच्चाई का खुलासा हो जाएगा।