
दमोह नगर पालिका में 2007 से सेवाएं दे रहे करीब 100 से अधिक मस्टर सफाई कर्मियों को सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बाहर कर दिया है। इसी बात का विरोध करते हुए सोमवार को इन मस्टर कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा है। इन्होंने वापस काम पर रखने की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभात कछवाह और राम अवतार वाल्मीकि ने कहा कि इतने सालों से सेवाएं देने वाले मस्टर सफाई कर्मियों को तानाशाह रवैया के तहत हटा दिया गया है। जो सफाई कर्मी अपनी योग्यता के दम पर सुपरवाइजर का काम देख रहे थे। उन्हें मूल पद पर भेज दिया गया है। उनकी मांग है कि सभी मास्टर कर्मियों को वापस काम पर लिया जाए और मूल पद पर भेजे गए कर्मियों को सुपरवाइजर बनाया जाए।
यदि तीन दिवस के अंदर ऐसा नहीं होता तो सभी सफाई कर्मी आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन देने पहुंचे मास्टर कर्मियों की मुलाकात सीएमओ से मुलाकात नहीं हुई।
नगर पालिका अधीक्षक अरविंद राजपूत ने कर्मचारियों का ज्ञापन लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह मस्टर कर्मियों की मांग वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और नियम अनुसार कार्रवाई होगी।