
दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ थाना के भटेरा गांव के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक चंद्रपाल राय (30) की मौके पर मौत हो गई, वहीं साथ में बैठे युवक रूपेश राय घायल है। उसे बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बटियागढ़ थाने के एएसआई शेष कुमार दुबे ने बताया कि मृतक खरगापुर का रहने वाला था, जो रात में दमोह से एक शादी समारोह से वापस बटियागढ़ इलाके में लौट रहा था। उसके साथ उसका एक साथी रूपेश भी था। दमोह बटियागढ़ मार्ग पर भटेरा गांव के नजदीक पुल क्रॉस करते समय टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घायल और मृतक बटियागढ़ क्षेत्र की शराब दुकानों में काम करते हैं।