
देहात थाना क्षेत्र के दमोह-सागर मार्ग पर ओवर ब्रिज के आसपास मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां करीब 20 लोगों ने टपरे रखकर दुकानें बना ली थीं, जिससे यहां से होने वाले आवागमन में कई तरह के हादसे हो रहे थे।
एक दिन पहले यानी सोमवार को ही इसी अतिक्रमण के चलते एक बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई थी।
तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश कार्रवाई की गई है। यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही होती है। अतिक्रमण के कारण ठीक से सामने से आ रहे वहां दिखाई नहीं देते और इसलिए हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को सूचना दी गई थी कि वह अपने-अपने टपरे यहां से हटा लें, लेकिन उन्होंने प्रशासन की बात नहीं सुनी।
इसलिए आज यह अतिक्रमण हटाया गया है। शहर में जहां भी इस तरह से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए गए हैं। वह सभी बारी-बारी से हटाए जाएंगे।