
दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले लमती माल गांव से एक युवती अपने मायके से सवा तीन लाख रुपए के जेवर लेकर भाग गई।
परिवार के लोगों ने 24 अप्रैल को तेंदूखेड़ा के गोरखा गांव निवासी राजा यादव से युवती सुमन यादव का विवाह कराया था। 2 दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके आ गई, क्योंकि यादव समाज के नियम अनुसार कुछ महीने बाद दुल्हन का चौक कार्यक्रम होता है, तब दुल्हन ससुराल में स्थायी रूप से रहती है। इस बीच दोनों परिवारों की सहमति से 15 जुलाई को भी दमोह में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी इन्होंने विवाह किया था, लेकिन युवती अपने मायके में ही रह रही थी।
युवती के मामा सीताराम यादव ने बताया कि उन्होंने ही दोनों परिवारों का मेल करा कर विवाह कराया था। इसी 22 नवंबर को चौक कार्यक्रम होना था, लेकिन उसके दो दिन पहले ही वह किसी लड़के के साथ भाग गई और तीन लाख 16 हजार के जेवर भी ले गई। युवक के पिता जगदीश यादव ने बताया कि ससुराल में 2 दिन रहने के बाद दुल्हन मायके चली गई थी। चौक होने के कारण से ससुराल नहीं लेकर आए थे। हम एसपी ऑफिस में शिकायत करने आए हैं, ताकि युवती को पकड़कर जेवर वापस दिलाए जाएं। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने आवेदन लेने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
