
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, हत्या, महिलाओं से बलात्कार एवं हिंसा के विरोध में बुधवार को जबलपुर के मालवीय चौक में विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। सनातन चेतना मंच के नेतृत्व में 2000 लोग इस कार्यक्रम में जुटे हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोग हिमालय चौक से करमचंद चौक, नया मोहल्ला होते हुए घंटाघर रैली के रूप में पहुंचेंगे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीब 10 स्थान पर पुलिस तैनात की गई है।
जबलपुर में हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक अजय बिश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए हैं।
साधु संतों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मालवीय चौक से घंटाघर तक रैली के रूप में पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के लिए हाथ से भारी पुलिस वाले तैनात रही। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन के साथ यह रैली घंटाघर पहुंची।कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को साधु संतों की मौजूदगी में सैकड़ो लोगों ने ज्ञापन सोपा और इसके बादज्ञ रैली का समापन किया गया है।