
भैंस के हमले में घायल युवक के हाथ, पीठ और गुप्तांगों में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के दांतीपुरा गांव में बुधवार शाम मवेशियों को चराकर लौट रहे एक युवक पर उसकी भैंस ने हमला कर दिया। सींग लगने से चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर है, उसके गुप्तांग समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, घायल राजकुमार पिता मोहनलाल अहिरवार (28) निवासी दांतीपुरा के छोटे भाई गोपाल ने बताया कि बड़े भाई रोज की तरह मवेशियों को चराकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक भैंस ने भाई पर हमला कर दिया। उसे जमीन पर पटककर सींग से बुरी तरह घायल कर दिया। इससे उनके हाथ, पीठ और गुप्तांगों में गंभीर चोटें आई हैं। भाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भैंस को भगाया। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।