
पुरानी बस्ती रांझी निवासी युवक से शराब पीने के लिए रुपए नही देने पर घर में घुसकर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाले तीनों बदमाशों में से दो आरोपी क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश हैं।
उन पर रांझी, बेलबाग और हनुमानतल थानों में कई अपराध दर्ज हैं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं।
शराब पीने मांगे थे रूपए
पुरानी बस्ती मैं रहने वाले मुकेश सतनामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की 3 दिसंबर की रात 8 बजे उसके घर के सामने गगन बिरहा अपने दो साथियों गोल्डी और यशवंत के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जो उसे देखकर 500 रुपए मांगने लगा, उसने मना किया और घर के सामने बैठकर शराब पीने पर आपत्ति जताई तो वो गाली गलौज करने लगे।
तीनों उसके घर के अंदर घुस आये एवं लात घूसों और लोहे की पट्टी से उसके एवं उसकी पत्नी व मां के साथ मारपीट करने लगे और घर के बाहर निकलकर तीनों ने ईट पत्थर से हमला कर उसके घर के दरवाजे को तोड़ दिया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। वहीं सूचना मिली कि तीनों आरोपी रांझी के मोहनिया इलाके में छिपे हुए हैं। लिहाजा पुलिस ने मोहनिया पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गगन बिरहा पर दर्ज 46 से ज्यादा मामले
मुकेश सतनामी और उसके परिजनों से मारपीट करने वाले आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी गगन बिरहा आपराधिक प्रवृत्ति का निगरानी शुदा बदमाश है और उसके विरुद्ध मारपीट,अवैध वसूली, छेड़छाड़, प्राण घातक हमला करने समेत विभिन्न थानों में 46 से ज्यादा अपराध दर्ज है।
वहीं गोल्डी ठाकुर के विरुद्ध भी रांझी थाने में प्रकरण दर्ज हैं। गोल्डी और गगन बिरहा के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई हैं।