
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्थित गल्ला मंडी के पास हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गालीगलौज के विवाद में युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया था। जिसमें गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई थी। मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर की रात मृतक रवि पिता भूरे आदिवासी उम्र 30 साल निवासी वनगुवां खून से लथपथ अवस्था में गल्ला मंडी के पास शराब दुकान के सामने की गली में पड़ा मिला था। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रवि की मौत हो गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुछ लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान संदेही का नाम सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी विकास पिता विजयकांत सेन उम्र 30 साल निवासी संत रविदास वार्ड को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है।
आरोपी ने बताया कि मृतक रवि गालीगलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में आरोपी ने पहले लात-घूंसों से मृतक को पीटा। जिसके बाद लोहे की रॉड से जांघ पर बार किया था। मारपीट में आई चोटों के कारण रवि की मौत हो गई थी। वारदात करने के बाद से आरोपी अपने घर में ही रह रहा था। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।