
छतरपुर के अमानगंज मोहल्ला में रविवार सुबह चार बदमाशों ने पुराने विवाद को लेकर एक नपाकर्मी के साथ मारपीट कर घर पर पत्थर फेंके। इस दौरान आरोपियों ने सामने घर की छत पर चढ़कर अश्लील हरकतें की, जिसका वीडियो नपाकर्मी ने बना लिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है, वहीं थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
फूलन देवी कॉलोनी के अमानगंज मोहल्ला निवासी धीरज पिता भगवान दास वाल्मीकि (34) ने बताया कि वह छतरपुर नगर पालिका में बागवानी का कार्य करता है। रविवार की सुबह 6 बजे वह ड्यूटी पर गया था। इसके बाद जब 10 बजे ड्यूटी से वापस घर लौटा, तो पुराने केस में राजीनामा करने की बात को लेकर आरोपी रज्जु, मुन्ना, उम्मी, धीरू वाल्मीकि ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की।
इसके बाद जब वह मामले की थाने में शिकायत करने जा रहा था तो, आरोपियाें ने घर के बाहर से ही पत्थर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद वह परिजनाें को अंदर कर गेट बंद करके छुप गया। इसपर आरोपी पड़ोसी के छत पर चढ़कर घर के अंदर पत्थर मारने लगे, जिसका उसने वीडियो भी बनाया हैं।
धूमधाम से शादी को लेकर हुआ विवाद
नपाकर्मी धीरज वाल्मीकि ने बताया कि मोहल्ले में उसकी शादी धूमधाम से हुई थी, तभी से आरोपी उससे जलन की भावना रखते थे। इसके बाद 3 अप्रैल 2019 को वह परिवार के साथ घर के बाहर बैठकर शादी का वीडियो देख रहे थे, तब इन लोगों ने मारपीट की। जिसका न्यायालय में केस चल रहा है। अब इस मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए यह लोग मारपीट कर रहे हैं, जिसकी शिकायत थाने में 6 बार की गई है।
मारपीट की, घर पर पत्थर फेंके
धीरज ने बताया कि इसके बाद रविवार को सुबह 10:30 बजे जब आरोपियों ने मारपीट की, तो हमने कंट्रोल रूम में शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिस आई और पुलिस के सामने ही अपराधियों ने घर के ऊपर चढ़कर घर पर पत्थर मारे और गाली-गलौज की, जिसका वीडियो भी बनाया हैं। इसके बाद बड़ी मुश्किल से हम लोग घर से बाहर निकले और थाने में शिकायत की है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि इस मामले में अभी तक की शिकायत दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।