
बीना के खिमलासा रोड पर स्थित धनौरा गांव के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
शानू (22) पिता पप्पू ठाकुर बचपन से नानक वार्ड में अपने मामा के यहां रहता था। रविवार को वह अपने मामा की मोटर बाइक लेकर बाहर गया था। खिमलासा की ओर से वापस बीना आते समय धनोरा पावर ग्रिड के पास अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी।
सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए राहगीर ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया। एम्बुलेंस से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक शानू की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम को भेजा गया था। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।