
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कटरा बाजार में स्कूटी सवार बदमाशों ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार ने आराम से गाड़ी चलाने का बोला तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी। लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल में भर्ती घायल मोहित पिता रामसिह प्रजापति उम्र 23 साल निवासी फारेस्ट कालोनी गोपालगंज ने शिकायत में बताया कि वह रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय से पीजी की पढाई कर रहा है। कनेरादेव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है।
मकान निर्माण को लेकर वह कनेरा देव से भगवानगंज टाइल्स लेने के लिए बाइक क्रमांक एमपी 15 एमजी 3928 से जा रहा था, तभी कटरा बाजार में यातायात पुलिस थाना के पास सोनाली साड़ी कलेक्शन के सामने पीछे से लाल रंग की स्कूटी क्रमांक एमपी 15 एमटी 8837 ने टक्कर मार दी। मैंने स्कूटी चालक से कहा कि स्कूटी आराम से चलाओ। इसी बात पर वह भड़क गए और गालीगलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी
स्कूटी की डिग्गी से रॉड निकाली और सिर पर मार दी
एक आरोपी ने स्कूटी की डिग्गी से लोहे की स्टिक निकाली और मेरे सिर पर मार दी। जिससे खून निकलने लगा। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिन्हें देख आरोपी घटनास्थल से भाग गए। घायल ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान लिए। बयानों के आधार पर पुलिस ने स्कूटी चालक और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।