
दमोह जिले के जलहरी गांव के पास सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे जबलपुर-सागर स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जबेरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीण गुस्सा हो गए। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भाग गया। जब उन्हें बताया गया कि ट्रक चालक को जबेरा पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके खिलाफ हिट एंड रन के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीण मानें।
बता दें हादसे में डाल सिंह आदिवासी और कुंदन आदिवासी की मौत हुई है।
ग्रामीण बोले- सड़क खराब होने से आए दिन हो रहे हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी खराब हो चुकी है। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वह चाहते हैं कि यहां पर प्रशासनिक अधिकारी आकर बहुत जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दें। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में बात करने की बात कहते हुए ग्रामीणों से जाम समाप्त कराया। करीब डेढ़ घंटे बाद यहां से वाहनों का अवागमन शुरू हो सका।