
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑटो से महिला के पर्स से रुपए और जेवरात चोरी होने की वारदात सामने आई है। मामले में महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है।
पुलिस के अनुसार, सहजपुर निवासी फरियादिया सहायक अधीक्षिका ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि दोपहर करीब 2 बजे मैं बड़े बाजार से ऑटो में बैठकर कटरा बाजार आ रही थी। ऑटो में पहले से 3 महिलाएं बैठी थी। मैं कटरा मस्जिद के पास चौरसिया होटल के सामने ऑटो से उतरी और मैंने ऑटो वाले को किराए के पैसे दिए।
मैं दूसरे ऑटो में बैठकर बस स्टैंड जा रही थी। चूना की डांट जवाहरगंज वार्ड पहुंची तो मैंने ऑटो वाले को ऑटो के किराए के पैसे देने के लिए हैंड बैग देखा तो हैंड बैग में रखा पर्स नहीं मिला।
पर्स में सोने के एक जोड़ी नए टॉप्स साढ़े 5 मिली ग्राम कीमत करीब 44 हजार रुपए हैं गायब थे। कोई अज्ञात चोर मेरे हैंड बैग की चेन खोल कर बैग में रखा पर्स, जिसमें सोने के एक जोड़ी टाप्स रखे थे चोरी कर ले गया है। पर्स की तलाश की। लेकिन नहीं मिले। जिस पर अपने भाई नंद किशोर दुबे के साथ शिकायत करने थाने आई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।