
जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर शहपुरा थाना के ग्राम घंसौर में 45 वर्षीय महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना के समय महिला अपनी छोटी बहू के साथ कमरे में सो रही थी। उसका बड़ा बेटा और बहू पास वाले कमरे में थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश आए और महिला के सिर और गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ सात वार किए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। महिला का नाम हीरा बाई है। महिला अपने दो बेटे-बहू और पति के साथ रहती थी। घटना के समय मृतका के पति मुन्ना लाल चौधरी जबलपुर गए हुए थे।
जमीन विवाद में सरपंच पर हत्या करवाने का आरोप
मृतका के जेठ घंसू चौधरी ने गांव के सरपंच पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ सालों से दुर्गेश पटेल और उमेश पटेल से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दोनों कई बार उनके घर में आकर गाली-गलौज कर चुके हैं। दो साल पहले गांव के सरपंच ने मृतका की जमीन पर किसी और का मकान बनवा दिया था। आपत्ति लेने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी। तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार वालों का विवाद चले आ रहा था। हीराबाई पर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। एक माह पहले भी दुर्गेश पटेल से विवाद हुआ था। घंसू ने बताया कि देर रात गांव के छम्मन चौधरी, उसका लड़का, दुर्गेश पटेल और उसका भाई आए थे।
पास सो रही बहू को नहीं लगी भनक
जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हीरा बाई अपनी छोटी बहू के साथ सो रही थी। उनका बड़ा बेटा-बहू दूसरे कमरे में थे, उसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर तीन बदमाश पहुंचे। पहले तो उन्होंने हीरा बाई का मुंह दबाया और फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमलावर तब तक वार करते रहे जब तक कि महिला की जान नहीं निकल गई। बगल वाले पलंग पर सो रही छोटी बहू ने जैसे ही बदमाशों को देखा तो वो वहां से फरार हो गए। बहू की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा मृतका का बड़ा बेटा-बहू भी आ गया। मृतका के बड़े बेटे ने थोड़ी दूर तक हत्यारों का पीछा भी किया। लेकिन तब तक वो फरार हो गए।
शहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर का कहना है कि
66 रात को डायल 100 से सूचना मिली थी कि घंसौर गांव में हीराबाई नाम की महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। घटना के दौरान उनकी बहू सीताबाई साथ में सो रही थी। महिला के परिजनों के कथन के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों पर परिवार वालों ने आरोप लगाए है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।