
इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई। बैठ में शहर हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। एमआईसी करीब 2 घंटे तक चलेगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बैठक महापौर सभा कक्ष में हो रही है। इसमें नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य और विभागीय अधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक में करीब 20 विषयों पर चर्चा होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि-
इंदौर के इतिहास में पहली बार मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए 500 करोड़ की लागत से टेंडर किया गया है। संबंधित एजेंसियां चयनित हो चुकी हैं और एमआईसी में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 550 करोड़ की लागत से नमामी गंगे योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट के टेंडर भी संभवतः स्वीकृत किए जाएंगे। यह एमआईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से इंदौर के इतिहास में स्वर्णिम रहेगी।
इन विषयों पर होनी है चर्चा
- शहर में निजी नलकूपों का व्यावसायिक/औद्योगिक उपयोग करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई के संबंध में।
- विभिन्न स्थानों पर संचालित सार्वजनिक शौचालयों के संचालन, संधारण, मरम्मत, और पे-एड यूज शुल्क में वृद्धि के संबंध में।
- स्कीम नंबर 78 पार्ट-2 में स्थित युरेशिया गार्डन के नामकरण के संबंध में।
- अटल खेल परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स के संचालन-संधारण कार्य के लिए कार्य अवधि बढ़ाने के संबंध में।