
इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग पकड़ी है। आरोपी दवा बाजार और आसपास से वाहन चुराते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश पार्किग में खड़े वाहनों के ताले तोड़कर उसे ले जाते है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा है। बदमाशों के पास से चोरी की करीब 15 गाड़ियां बरामद हुई है।
एसीपी तुषार सिंह की टीम ने संयोगितागंज में चार वाहन चोरों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दीपक पुत्र राजा चौहान और उसके साथी मोहित व अन्य दो साथियों को पुलिस के जवानों ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि आसपास के बाजारों से आरोपी गाड़ी चुराते थे।
कबाड़ियों को बेचे वाहन जब्ती में लगी पुलिस
जानकारी के मुताबिक आरोपियों से अभी करीब 15 वाहन मिले है। वह कई माह से शहर में चोरियां कर रहे थे। आरोपियों ने पीथमपुर और भंवरकुआ इलाके में कबाड़ियों को भी गाड़ी बेचने की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से उक्त वाहनों को लेकर पूछताछ की जा रही है।