
सागर हाईवे पर बीती रात्रि एक ट्रक में चलते समय अचानक आग लग गई। घटना में ट्रक पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें लदा सामान जल चुका था।
घटना टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरपुर गांव के पास की है। बीती रात करीब 1:00 बजे ट्रक हरिद्वार से नागपुर की ओर जा रहा था। अचानक चलते ट्रक में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जैसे ही आग लगी, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने तुरंत डायल-100 को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
हरिद्वार से नागपुर जा रहा था ट्रक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह आइसर कंपनी का मिनी ट्रक था, जिसमें सावन पाउडर भरा हुआ था। ट्रक जैसे ही अमरपुर गांव के पास पहुंचा, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रक 1 घंटे तक धधकता रहा। लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ड्राइवर ने ट्रक मालिक को घटना की सूचना दी है। ट्रक मालिक के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित हैं।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिस का मानना है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण हो सकता है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि चलते समय ट्रक से अचानक धुआं उठने लगा और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।