
खुरई से बांदरी जा रही बस सत्ती घटिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सागर जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार और यातायात संबंधी लापरवाहियों के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह नरयावली थाना क्षेत्र के जरूवाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत जरूवाखेड़ा-बांदरी मार्ग पर सत्ती घटिया के पास एक यात्री बस पलट गई। हादसे में लगभग 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, हादस सुबह करीब 8 बजे हुआ। खुरई से बांदरी जा रही बस सत्ती घटिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाने में मदद की।
घटना की सूचना पर जरूवाखेड़ा पुलिस चौकी का स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में घायल 18 यात्रियों में से तीन को 108 एंबुलेंस से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरूवाखेड़ा ले जाया गया। मामूली घायलों का वहीं इलाज किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों की तत्परता ने बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने न केवल यात्रियों की मदद की बल्कि पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर राहत कार्य में सहयोग किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
