
इंदौर नगर निगम के जोन 21 में पदस्थ भवन अधिकारी के साथ राजेन्द्र नगर इलाके में दुकानदारों ने मारपीट कर दी।
बचाव के दौरान एक अन्य कर्मचारी के साथ भी अभद्रता की गई। वहां मौजूद नगर निगम के अफसर और अन्य कर्मचारी वीडियो बनाते रहे। बाद में थाने जाकर तीन दुकानदारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कराया गया।
टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक, राहुल रघुवंशी जोन नंबर 21 में भवन अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आशीष पुत्र जगदीश चौहान, अभिषेक कोठारी और उसके पिता राजेन्द्र कोठारी पर अभद्रता और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है।
राहुल ने अपनी शिकायत में बताया कि सुगम यातायात को लेकर राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। वह यहां से कियोस्क सेंटर और यशस्वी मेडिकल पर पहुंचे। जहां दुकान मालिक ने अतिक्रमण किया हुआ था। इस दौरान टीम उसे हटाने लगी तो तीनों ने विरोध किया।
टीम के लोगों के साथ अभद्रता की। कॉलर पकड़ कर मारपीट की। विवाद बढ़ता देख ड्रेनेज विभाग के कर्मचारी बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता और मारपीट करने लगे।
इस दौरान वहां मौजूद सहकर्मी हेमंत मिश्रा, संजय दांगी और अन्य ने बचाव किया। पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। बाद में थाने आकर केस दर्ज कराया।