
तूने लोन लिया था, तेरे भांजे ने लोन लिया, और वो दे नहीं रहा- तू बहुत सयाना बन रहा, तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा…। कुछ इस तरह की धमकी दी गई है जबलपुर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू को, जिस पर उन्होंने लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष को मिली इस धमकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। मामला बुधवार की शाम उस समय का है, जब भाजपा अध्यक्ष संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर ने 7507095138 नंबर से 9 बार कॉल किया और हर बार धमकी दे रहा था।
प्रभात साहू का कहना है कि बुधवार करीब 4 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया और जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया तो सामने से आवाज आई कि तूने लोन लिया है, तेरे भांजे ने लोन लिया है, इस पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भांजे का नाम बताओ तो उन्होंने कुछ अजीब सा नाम बताया, जबकि उस नाम का मेरा कोई भांजा भी नहीं हैं।
साहू का कहना है कि जो व्यक्ति कॉल कर रहा था, वह अपने आपको पुणे का बता रहा था।
प्रभात साहू ने धमकी मिलने पर थाना प्रभारी लार्डगंज को उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दिया है, जिससे उन्हें कॉल आ रहे थे।
थाना प्रभारी आरएस आठनेर का कहना है कि
प्रभात साहू, भाजपा के महानगर अध्यक्ष हैं, उन्होंने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर की टीम फोन करने वाले व्यक्ति का नाम-पता तलाश करने में जुटी हुई हैं।