
सागर की मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में अवैध पार्किंग और भ्रष्टाचार के विरोध में गुरुवार को शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया। शिवसैनिक पैदल रैली निकालकर मकरोनिया नगर पालिका गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने नपा गेट पर तालाबंदी करते हुए 11 फीट लंबी कागजों की माला चस्पा की। उन्होंने नपा क्षेत्र में अवैध पार्किंग को हटाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। जिसके बाद शिवसेना ने मांगों को लेकर पत्र सौंपा।
शिवसेना जिला प्रभारी- CMO कार्रवाई नहीं कर पा रहे तो इस्तीफा दें
शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि मकरोनिया नगर पालिका में नियम विरुद्ध बने अवैध शॉपिंग मॉल की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। मॉलों में पार्किंग नहीं है। सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं। जिससे यातायात सुचारु संचालित नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका के कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नपा सीएमओ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो वह इस्तीफा दें। कई बार मामले को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन नपा ने सिर्फ नोटिस जारी किए हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने अवैध शॉपिंग मॉल और नगर पालिका प्रशासन की मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि नक्शा के विपरीत बने अवैध शॉपिंग मॉल के भवनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि इनका निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक और कलेक्टर भी कर चुके हैं। जल्द अवैध पार्किंग, शॉपिंग मॉलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मकरोनिया बंद का आह्वान किया जाएगा।
