
सागर नगर निगम के तत्वावधान में शहर के अलग-अलग वार्डों में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाना है। शिविर 26 जनवरी तक शहर के अलग-अलग वार्डों में लगाए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शिविर आयोजन के लिए सफाई दरोगा, कर संग्रहकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य कर्मचारियों की टीम गठित की है। यह टीमें पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगी। कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहर के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। 13 दिसंबर शुक्रवार को शिवाजी नगर वार्ड (रिमझिरिया हनुमान मंदिर) में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
14 दिसंबर को गोपालगंज और वृंदावन वार्ड में
इसके अलावा 14 दिसंबर को गोपालगंज और वृंदावन वार्ड (पूर्व सांसद कार्यालय), 16 दिसंबर को कृष्णगंज, शनिचरी, लाजपतपुरा, शुक्रवारी, और कोटा वार्ड (नंदकिशोर होटल के पास), 17 दिसंबर को दयानंद वार्ड (पार्षद कार्यालय), 18 दिसंबर को तिलक वार्ड (पार्षद कार्यालय), 20 दिसंबर को गुरु रविदास और भगवानगंज वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे
शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगे। शिविर में हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इससे पहले डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड, इंदिरा नगर वार्ड, सिविल लाइन वार्ड के लिए पीतांबरा मंदिर परिसर, मधुकर शाह वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।