
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन है। वही मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, यह मध्य प्रदेश के 30 से अधिक स्टेशन से होकर गुजरेंगी। दोनों ट्रेन 30 ट्रिप मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के लिए लगाएंगी।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि
महाकुंभ पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो कि भोपाल मंडल के रानीकमलापति, मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। साथ ही 14 दिसंबर से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या वेबसाइट से आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रानी कमलापति-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
बता दें
01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01662 स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुचेगी।
इन स्टेशन पर लेगी ठहराव
मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का स्टौपेज रहेगा।
सोगरिया-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09802 स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 2:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर लेगी ठहराव
अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार।