
प्रयागराज में अगले महीने होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री रविवार को भोपाल में महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी देंगे। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर 12 साल बाद होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की मेजबानी के लिए तैयार यूपी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के आने-जाने रुकने और कुंभ स्नान को लेकर किए गए इंतजामों की जानकारी दी जाएगी। इसे उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभ 2025 रोड शो नाम दिया गया है।
प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस महाकुंभ की तैयारियों का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लिया है और वहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर मोटरबोट के जरिये पीएम मोदी ने यूपी को योगी आदित्यनाथ सरकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है।
मोदी यहां बड़े हनुमान (लेटे हुए श्री हनुमान) के दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे। इसके बाद अब यूपी सरकार राज्यों में जाकर महाकुंभ में आने के लिए राज्यों को नागरिकों का आमंत्रण दे रही है।
राजधानी के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में रविवार को यूपी सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह एमपी के बीजेपी नेताओं के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संगम में आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल से कैसे महाकुंभ की व्यवस्थाओं को आसान बनाने की कोशिश की गई है। इसके बारे में जानकारी देंगे।