
सागर-बीना मार्ग पर जरुआखेड़ा में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही कार को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार में घुस गई। दुर्घटना में कार का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं दुर्घटना करने वाली गाड़ी का चालक मौके से भाग निकला। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात बारात से लौट रही लाल कलर की कार ने जरुआखेड़ा के झंडापुरा मुहाल में एक के बाद एक दो कारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ईको गाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना के बाद कार का चालक घटनास्थल से भाग गया। दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार में सवार युवकों को पकड़ लिया।
शराब के नशे में था ड्राइवर
कार सवार लोगों ने बताया कि वे सागर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। ड्राइवर ने शराब पी ली थी। वह सागर से वापस अपने घर गढ़ौला जा रहे थे। तभी जरुआखेड़ा में अचानक गाड़ी अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटवाया है। प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।