
जबलपुर में रविवार रात होटल शॉन एलिजे में एक शादी समारोह के दौरान स्टेज में आग लग गई। आग लगते ही स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई।
जानकारी के मुताबिक होटल शॉन एलिजे में चाचढ़ परिवार का शादी समारोह चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे। वरमाला के समय कोल्ड फायर किया गया। लोगों का कहना हे कि इसी कोल्ड फायर से स्टेज में आग लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
प्रबंधन बोला- चंद सेकेंड के लिए लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के चाचढ़ परिवार की शादी शॉन एलिजे होटल में थी। स्टेज के पास ही सेल्फी पॉइंट बनाया गया था। वरमाला के दौरान जैसे ही स्मोक फायर किया गया तो आग लग गई। इस घटना को लेकर चाचढ़ परिवार ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वहीं, शादी समारोह के दौरान मौजूद रहे लोगों का कहना है कि वरमाला के दौरान यह हादसा हुआ है। होटल शॉन एलिजे के मालिक नितिन चंडोक का कहना है कि सिर्फ चंद सेकेंड के लिए आग लगी थी। जिसे की मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बुझा लिया था। किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई है। इस वजह से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी।
होटल प्रबंधन से पूछताछ करेगी पुलिस
घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रविवार रात होटल शॉन एलिजे में आग लगी थी, लेकिन परिवार और होटल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। तिलवारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट दी जाए।
एएसपी ने बताया कि होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर क्यों उन्होंने होटल में आग लगने की जानकारी नहीं दी।
बता दें, जबलपुर में इससे पहले भी शहर की कई आलीशान होटल में आग लग चुकी है। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची पर उससे पहले ही आग बुझा ली गई।


