
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना की इमलियाघाट चौकी के हरदुआ राजा पटना के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे अनाज लेने जा रहा बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से टकरा गया। ट्रैक्टर में लगा कल्टीवेटर बाइक सवार युवक के गले में फंस गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि राजा पटना निवासी मृतक धनसिंह उर्फ पप्पू गौंड (40) पिता मलखान बाइक से अनाज लेने दमोह जा रहा था। हरदुआ राजा पटना के बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर से युवक टकरा गया। उसमें लगे कल्टीवेटर का एक हिस्सा युवक के गले में घुस गया, जिससे उसे खून बहने लगा।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को खबर की। तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। युवक का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।