
प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ के लिए इंदौर से भी दो ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। दो-दो कुंभ स्पेशल ट्रेन इंदौर के महू स्टेशन से जनवरी और फरवरी में चलेगी। पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह ट्रेनें महू से इंदौर और प्रयागराज होते हुए बलिया तक चलाने की तैयारी की जा रही है। ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, विदिशा, बीना के रास्ते प्रयागराज और बलिया तक का सफर तय करेगी।
जानकारी के मुताबिक, महू से यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी वहीं फरवरी में 8 और 22 फरवरी को दोपहर 1.45 बजे चलेगी जो की दोपहर 2.30 बजे इंदौर स्टेशन आएगी। यह ट्रेनें इंदौर स्टेशन पर 10 मिनट रुककर फतेहाबाद, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और फिर इसी दिन शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी। वहीं वापसी में बलिया से यह ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर सुबह 10.20 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन (तीसरे दिन) सुबह 4.50 बजे इंदौर और 5.30 बजे महू पहुंचेगी।
दो जनरल और 12 स्लीपर कोच रहेंगे
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के की पश्चिम रेलवे इन ट्रेनों के संचालन को लेकर जल्द ही नोटीफीकेशन जारी कर देगा। बताया जा रहा है कि यह कुंभ स्पेशल ट्रेनों में 2 जनरल, 12 स्लीपर, 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी और 2 एसएलआर समेत 20 कोच होंगे।
यह ट्रेन पुराने आईसीएफ रैक से चलाई जाएगी। कुंभ स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे।
इधर, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन में बनेगा वाटर फिलिंग स्टेशन
रतलाम रेल मंडल ने इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के कोचों में वाटर फिलिंग का काम शुरू करने की तैयारी है। सात-आठ महीने पहले इस महत्वपूर्ण काम के टेंडर बुलाए गए थे, लेकिन काम शुरू हो नहीं पाया, क्योंकि लक्ष्मीबाई नगर में स्टेशन रीडेवलपमेंट और नए प्लेटफॉर्म बनाने का काम हो रहा है।
अभी यह सुविधा यहां नहीं है, इसलिए लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के रैक को पानी भरने के लिए इंदौर स्टेशन तक लाना पड़ता है। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर वाटर फिलिंग की सुविधा मिलने से ट्रेनों को इंदौर स्टेशन तक लाने-ले जाने की झंझट नहीं करना होगी। इससे मेन लाइन पर दबाव नहीं बढ़ेगा। माना जा रहा है कि सबसे पहले प्लेटफॉर्म-दो और तीन पर काम होगा।