
सागर में गौरझामर के नए बस स्टैंड पर स्थित दुकानों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। एक के बाद एक सात दुकानों को चपेट में लिया। आग का धुआं उठते देख आसपास के लोग जागे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर फाइटर गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
दरअसल, गौरझामर बस स्टैंड पर सौरभ पटवा, गौरव पटवा, संतोष पटेल, राजेश खटीक, गुड्डा चाट वाले की नाश्ता, सब्जी, दूध डेयरी, जनरल स्टोर समेत अन्य दुकानों में रात करीब 2 बजे आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि 7 दुकानों को चपेट में लिया।
फायर फाइटर गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। आगजनी में दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा बनाया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
