
इंदौर में पिछले 26 घंटे से MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। रातभर से कड़ाके की ठंड में भी अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर बैठे हैं। सुबह से कई और अभ्यर्थी यहां पहुंचने लगे हैं। उनका कहना है की जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
अब वे आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सभी कोचिंग संस्थानों से बंद की भी अपील की। ये प्रदर्शन नेशनल एजुकेडेट यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहा है।
छात्रों द्वारा हनुमान जी की फोटो स्थापित कर सुंदर कांड पाठ चालू किया गया है। छात्रों का मनोबल दोगुना है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के पदाधिकारी बोले- जब तक आयोग की वेबसाइट पर हमारी मांगे जारी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जानिए पूरा मामला…
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले एमपीपीएससी के अभ्यर्थी बुधवार सुबह 10 बजे डीडी पार्क पर एकत्रित हुए। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे और एमपीपीएससी न्याय यात्रा के रूप में वे विभिन्न मार्गों से होते हुए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंचे। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही यहां पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि आयोग के अधिकारी बाहर आकर उनसे मिले। साथ ही उनकी मांगों का निराकरण करने के लिए लिखित आश्वासन में दिया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके चलते अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठ गए। रातभर कड़ाके की ठंड में वे बाहर बैठे रहे। 24 घंटे बाद भी उनका प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग दफ्तर के बाहर डटे हुए हैं।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
- 2019 में मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाए और मार्क शीट जारी की जाए।
- MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए।
- 87/13 फार्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाए।
- MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में नए सुधार जैसे – प्रांरभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी प्रश्न गलत न बनाए जाए, नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए। CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए। इंटरव्यू के मार्क्स कम करके बिना कैटेगरी और सरनेम के वीडियो रिकॉर्डिंग साथ आयोजित हो।
आमरण अनशन की तैयारी
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राधे जाट ने कहा कि हमारे प्रदर्शन को 24 घंटे हो चुके है। मगर संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला है। अगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता है तो वे आमरण अनशन करेंगे। सुबह से ही अभ्यर्थी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर बैठे नजर आए।
